करीना कपूर बनीं मां, नर्स ने चोरी से बनाया डिलिवरी का वीडियो

करीना कपूर किसी भी वक्त मां बन सकती हैं लेकिन वो जमकर पार्टी कर रही हैं। कल रात भी उन्होंने क्रिस्मस से पहले क्रिस्मस पार्टी कर रही थीं और उनके साथ थीं अमृता अरोड़ा, मलाईका अरोड़ा खान और करिश्मा कपूर।

kareena-kapoor-khan_650x400_51472471749

मां बनने के बाद करियर को लेकर ऐसे हैं करीना कपूर के Working Plan…

लेकिन जो उन्हें नहीं पता था वो ये कि उनका और उनके आने वाले बच्चे का एक वीडियो पहले ही वायरल हो गया। और ये वीडियो करीना के बेटे का था जो अभी तक हुआ ही नहीं। 

कभी करता था फ़िल्मों की Piracy, आज अमिताभ बच्चन के साथ बनाता है फ़िल्में…

वीडियो में एक बच्चे को जन्म लेते दिखाया गया है और फिर डॉक्टर उस बच्चे का पूरा ख्याल रखते देखे जा रहे हैं। जन्म लेने से लेकर जन्म लेने की रात तक का ये वीडियो है बहुत ही प्यारा। 

एक नन्हीं सी जान को जन्म लेते देखना बहुत ही रोमांचक है बस फर्क इतना है कि ये नन्हीं सी जान करीना कपूर का राजकुमार नहीं है। लेकिन आए दिन उनके बच्चे की फोटो या वीडियो वायरल हो जाता है। नकली ही सही पर ये वीडियो है बहुत ही खास। इसलिए 4 मिनट का समय निकालें और ये प्यारा सा वीडियो ज़रूर देखें

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com