नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में नहीं खेले पाएंगे. वह मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. जहीर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में भी नहीं खेले थे. इस मैच में दिल्ली की टीम 67 रनों पर ढेर हो गई थी. दिल्ली फ्रेंचाइजी के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, “जहीर खान कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी.”
दिल्ली फ्रेंचाइजी के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, “जहीर खान कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी.”
उन्होंने कहा, “उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाएगी. कल के मैच में करुण नायर टीम की कप्तानी करेंगे.” दिल्ली की टीम इस समय आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					