ऑस्ट्रेलिया की सिंगर की महीनों तक एक से दो होने की ख़बरें सुर्खियों में बनी रहीं और आख़िरकार सिंगर अडेल ने इस राज़ पर से पर्दा उठा ही दिया।
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में सिंगर अडेल ने स्टेज से दुनिया को ये बताकर चौंका दिया, “मैं अब शादीशुदा हूं।” सिंगर अडेल और सिमोन कोनेकी अब एक हैं। वे उस वक्त अपने एल्बम ‘समवन लाइक यू’ के बारे में बात कर रही थीं। हालांकि इस बात को लेकर लंबे समय से अफ़वाहों का बाज़ार गर्म था कि इस जोड़े ने शादी कर ली है।
अभी-अभी: पाकिस्तान ने माना 26/11 को भारत को खून के आंसू रुलाने वाला मैं ही था
अडेल ने अपना ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने पति को समर्पित कर दिया। अडेल और सिमोन का एक बेटा भी है चार साल का एंजेलो। अपनी शादी के बारे में बात कर रहीं अडेल का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है। अडेल ने शादी का ज़िक्र करते हुए उन लम्हों के बारे में बताया जब उन्होंने अपने क़रीबी लोगों को ‘समवन लाइक यू’ गाकर सुनाया था।