राहुल

कर्नाटक: नामदार के साथ ईमानदार राहुल, प्रेस वार्ता के मुख्य अंश

कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीखे वार बीजेपी पर किये . गौरतलब है कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव में प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जायेगा. 12 मई ये वो तारीख है जब कर्नाटक विधानसभा चुनावों मे मतदाता राज्य के भाग्य का फैसला करेंगे. कर्नाटक चुनाव दोनों बड़े सियासी दलों के लिए अति महत्वपूर्ण है. इन चुनावों का रिजल्ट 15 मई को आना है. बता दें कि आज चुनाव प्रचार  का आखिरी दिन है.राहुल

राहुल की प्रेस वार्ता के मुख्य अंश

-बीजेपी हिंदुत्व का मतलब नहीं जानती, हम हर लिंगायत का सम्मान करते है 
-मै नामदार के साथ ईमानदार भी हु  -मेरी माँ ने देश के लिए बलिदान किये
-बीजेपी मुद्दों से भटका रही है
-मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को एतराज है, मगर में मंदिर मस्जिद जाता रहूंगा 
-मेरी माँ इटालियन है मगर भारत में रही
-मोदी की चीन यात्रा में डोकलाम का जिक्र क्यों नहीं किया गया. बिना एजेंडे के चीन यात्रा की गई 
-पीएम मोदी के अंदर गुस्सा है
-हमारे पास कर्नाटक के चुनाव के लिए विजन है जो कि बीजेपी के पास नहीं है. 
-कर्नाटक से बहुत कुछ सीखने को मिला है. 
-बीजेपी में गंभीरता की कमी है. 
-हम कर्नाटक में ज़मीनी तोर पर कार्य कर रहे है. 
– पीएम ने यहाँ दलित मुद्दे को अनदेखा किया है

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com