कर्नाटक बाढ़: सीएम कुमार स्वामी ने केंद्र से कहा, हमें चाहिए आर्थिक मदद

कर्नाटक बाढ़: सीएम कुमार स्वामी ने केंद्र से कहा, हमें चाहिए आर्थिक मदद

एक ओर केरल में हालात भयावह हो गए हैं, दूसरी ओर कर्नाटक का कोडागु जिला बाढ़ के कारण अस्त-व्यस्त है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कोडागु जिले के लिए केंद्र से राहत की मांग की है। उन्होंने केंद्र से आग्रह कर 100 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।कर्नाटक बाढ़: सीएम कुमार स्वामी ने केंद्र से कहा, हमें चाहिए आर्थिक मदद

मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है, कोडागु के लिए हम केवल 100 करोड़ रुपये की उम्मीद करते हैं।’ उन्‍होंने आगे बताया कि इसके लिए हम केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे। हमें कनेक्टीविटी के लिए सड़कों की मरम्‍मत करानी होगी। हम आर्मी व राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) से मदद ले रहे हैं।

उधर, कोडागु डिस्‍ट्रिक्‍ट इंचार्ज एसआर महेश ने लोगों से आग्रह किया है कि अब अधिक खाद्य सामग्री न भेजें बल्‍कि इसकी जगह आर्थिक मदद मुख्‍यमंत्री के आपदा राहत कोष में ट्रांसफर करें क्‍योंकि यहां काफी खाद्य सामग्री है और अधिक रखने के लिए पर्याप्‍त जगह की कमी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com