देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ रहा है और कई जगह तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में भी पिछले दिनों में कोरोना ने अपने पैर पसारे हैं, ऐसे में अब मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने लोगों को एक बार फिर चेतावनी दी है.
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का कहना है कि अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो बेंगलुरु में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लग सकता है.
सीएम ने कहा कि पिछले दिनों में केस तेजी से बढ़े हैं, इस पर जल्द ही एक आपातकालीन बैठक बुलाई जाएगी. हम फिर से नियमों को सख्त कर सकते हैं, ऐसे में लोगों का सहयोग जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने लोगों की लापरवाही को लेकर कहा कि कई जगह देखने को मिल रहा है कि लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. हमने लोगों की आसानी के लिए कुछ सेक्टर्स को खोल दिया है, लेकिन अगर ऐसा होता रहा तो बेंगलुरु को फिर सील डाउन किया जा सकता है.
आपको बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के कुल मामले दस हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं, ऐसे में सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है. अभी बेंगलुरु के कुछ इलाकों में फिर से सख्ती की गई है और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. फिर भी शहर में कोरोना के केस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
बता दें कि कर्नाटक से इतर तमिलनाडु के चेन्नई में भी बीते दिनों फिर से लॉकडाउन लगाया गया है, चेन्नई में तेजी से मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features