सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक में आज शाम 4 बजे भाजपा की येदियुरप्पा सरकार का बहुमत परीक्षण होगा। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं और विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है। सत्र शुरू होने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री येदियरप्पा ने सदन की सदस्यता की शपथ ली जिसके बाद अन्य विधायकों को शपथ दिलाई गई। फ्लोर टेस्ट को देखते हुए विधानसभा के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में प्रोटेम स्पीकर पर कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर सुनवाई हो चुकी है और सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को झटका देते हुए कहा कि वो राज्यपाल के फैसले को नहीं बदल सकती और वो भाजपा का ही रहेगा। इसके अलावा कोर्ट ने बहुमत परीक्षण के दौरान मत विभाजन करने और इसका लोकल चैनल्स पर लाइव प्रसारण करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को आज शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें 15 दिन की मोहलत दी थी, कोर्ट ने घटाकर 3 दिन कर दी।
– बहुमत परीक्षण के लिए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भाजपा विधायकों के साथ विधानसभा पहुंच चुके हैं वहीं कांग्रेस और जेडीएस विधायक भी बसों में विधानसभा पहुंचे हैं।
– बहुमत परीक्षण के लिए बुलास सत्र में हिस्सा लेने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया विधानसभा पहुंच चुके हैं।
– बहुमत परीक्षण से पहले येदियुरप्पा शांगरी ला होटल पहुंचे।
– येदियुरप्पा ने कहा कि मैं 100 प्रतिशत बहुमत साबित करूंगा। कल मैं वो सभी फैसले लूंगा जो मैंने चुनाव में जनता से किए थे।
– बहुमत परीक्षण के चलते विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
– भाजपा नेता सदानंद गौड़ा ने कहा है कि शाम 4.30 बजे तक का इंतजार करें, येदियुरप्पा अगले 5 साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features