टेक महिंद्रा के एक कर्मचारी को बिना वक्त दिए नौकरी से हटाए जाने के तरीके पर महिंद्रा समूह के मालिक आनंद महिंद्रा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. इस कर्मचारी और एचआर के बीच नौकरी से निकाले जाने को लेकर हुई कथित बातचीत का टेप वायरल हो गया था. इसे लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम पर माफी मागी.
संघ के साथ BJP का मंथन, उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर अमित शाह करेंगे ऐलान..
आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘मैं निजी तौर पर माफी मांगता हूं. हमारा मुख्य सिद्धांत किसी भी व्यक्ति का सम्मान बनाए रखना है. हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा फिर कभी न हो.’
वहीं टेक महिंद्रा के सीईओ ने भी उक्त कमर्चारी को महज एक दिन के अंदर एग्जिट इंटरव्यू के लिए मजबूर करने पर बयान जारी कर खेद जताया है. कंपनी के सीईओ सीपी गुरनानी की तरफ से ट्वीट किए गए कंपनी के एक लेटर में कहा गया है, ‘टेक महिंद्रा ने हमेशा सहकर्मियों के सम्मान को अपना कोर वैल्यू माना है. वर्षों से हम इस सिद्धांत पर चलते रहे हैं. हमें कर्मचारी और एचआर के एक प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत के बारे में जानकारी मिली है. जिस तरह से बातचीत हुई, हमें उसका बहुत दुख है. हम इस बारे में पर्याप्त कदम उठाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसा न हो.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features