भारत आईसीसी चैंपियंस में अपना पहला मैच चार जून पाकिस्तान के साथ खेलेगी, वही अब ऐसे में खबर आई है कि इस ‘हाई वोल्टेज मैच’ की कमेंट्री सचिन तेंदुलकर कर सकते है. फ़िलहाल इन दोनों देशो के बीच होने वाले मैच को लेकर दोनों देशो की जनता बड़ी बेसब्री इंतज़ार कर रही है
चैंपियंस ट्रॉफी: सचिन अब करेंगे भारत-PAK ‘महामुकाबले’ की कमेंट्री!
टीम इंडिया में स्टार्क और ब्रेट ली को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुचे मोहम्मद शमी
वही ऐसी भी उम्मीद की जा रही है सचिन स्टार स्पोर्ट्स पैनल मे हिस्सा ले सकते है. बताते चले अगर सचिन कमेंट्री करते है की तो वह उनके फैंस के लिए सरप्राइज होगा. हालांकि सचिन के फैंस उन्हें एक चैनल में एक्सपर्ट के रूप में देख चुके है, वही 2015 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान सचिन एक न्यूज़ चैनल से भी जुड़े थे, और इस बार उनके फैंस उन्हें कमेंट्री करते हुए देख सकते है.
ज्ञात हो आपको 26 मई को सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स ने बोस ऑफिस में खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म के माध्यम से सचिन के फैंस उनसे रूबरू हुए थे. सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि सचिन हिंदी कमेंट्री का हिस्सा बन सकते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features