कल शुरू होगी सस्ते 5G Smartphone की सेल

कल मोटोरोला के लेटेस्ट Moto G35 5G के लिए पहली सेल लाइव होने जा रही है। इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 9999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। इसमें 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G35 5G Sale: स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला हाल ही में एक नया अफोर्डेबल 5G फोन भारतीय यूजर्स के लिए लेकर आया है। लेटेस्ट फोन में 12 5G बैंड का सपोर्ट है। पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही रियर पैनल पर 50MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। कल 16 दिसंबर से इसके लिए पहली सेल लाइव होने जा रही है।

सेल में खरीदारी करने वालों ग्राहकों के पास बचत करने का अच्छा मौका है। खरीदार बैंक ऑफर्स के साथ प्रीमियम वीगन लैदर डिजाइन वाले फोन को खरीद पाएंगे। इस पर क्या ऑफर मिल रहे हैं और लेटेस्ट फोन किन खूबियों से लैस है। आइए जानते हैं।

कल है पहली सेल
Moto G35 5G कल पहली सेल पर आने वाला है। फोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा सभी रिटेल पार्टनर्स से खरीद पाएंगे। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें तीन मिडनाइट ब्लैक, लीफ ग्रीन और गुवावा रेड जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा। जिससे इसकी प्रभावी काफी कम हो जाएगी। इस पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

5000 mAh की बैटरी
फोन में 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP52 की रेटिंग मिली हुई है।

Moto G35: स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इसे सेगमेंट का पावरफुल और सबसे फास्ट फोन बताया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T760 चिपसेट दिया गया है। इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम को बूस्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है।

इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। इसमें विजन बूस्टर और नाइट विजन जैसे मोड हैं। फोन 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ काम करता है।

कैमरा सेटअप
फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स की पेशकश की गई है। यह तगड़ी साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com