विदेश मंत्री सुषमा स्वराज देश-दुनिया में भारत से मदद मांगने वालों की सहायता कर हमेशा ही वाहवाही बटोरती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने एक कश्मीरी छात्र की मदद की है लेकिन कुछ अलग अंदाज में।
दरअसल, इस छात्रा ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी। लेकिन उसकी प्रोफाइल में कुछ ऐसा लिखा था जिसके बाद सुषमा ने छात्रा से उसे ऐसा जवाब दिया जिसे पढ़कर उसने अपनी प्रोफाइल बदलनी पड़ी। खबरों के अनुसार शेख अतीक नाम के छात्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुषमा जी मुझे आपकी मदद की जरूरत है। क्या आप कुछ कर सकती हैं मेरे पासपोर्ट की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए, क्योंकि यह खराब हो गया है। मुझे अपने घर भारत वापस आना है। मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है और मैं छात्र हूं, इसलिए ज्यादा खर्च नहीं उठा सकता हूं।’
सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाने तक तो ठीक था, लेकिन जब मदद मांगने वाले के प्रोफाइल को देखा गया तो कुछ ऐसा नजर आया कि बाद में यूजर्स को ही अपना प्रोफाइल बदलना पड़ा। यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘अगर आप जम्मू और कश्मीर से होते, तो मैं आपकी जरूर मदद करती। लेकिन आपका प्रोफाइल बताता है कि आप ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ से हैं। इस तरह की कोई जगह नहीं है।
उनके इस ट्वीट के बाद यूजर ने अपना प्रोफाइल बदलकर जगह का नाम जम्मू कश्मीर/मनीला लिखा। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं खुश हूं कि तुमने अपने प्रोफाइल में सुधार किया।’ साथ ही उन्होंने फिलिपिन्स में भारतीय दूतावास से इस शख्स की मदद करने को कहा। उन्होंने लिखा कि जयदीप, यह जम्मू कश्मीर का रहने वाला भारतीय नागरिक है, इसकी मदद करें।
यूजर्स के प्रोफाइल में भारत अधिकृत कश्मीर लिखे जाने पर ट्विटर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। लोगों ने गुस्से में कई कमेंट किये, जिसके बाद अब इस यूजर्स ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।
एक यूजर ने लिखा, ‘भले ही उसने अपना प्रोफाइल सही कर लिया हो, लेकिन फिर भी आपको उसकी मदद नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वह दिल से अलगाववादी है। उसे केवल लाभ प्राप्त करने के लिए अपना प्रोफाइल बदला है, जिसे वह पाकिस्तान से नहीं प्राप्त कर सकता है।’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं अपमानजनक भाषा का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन मुझे एक बात बताओ, अगर आप इस देश का हिस्सा नहीं महसूस करते हैं और हमारे देश को बुरा समझते हैं, तो आपको इसकी मदद क्यों चाहिए। मैं आपके ट्वीट्स से समझ सकता हूं कि आप पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और कश्मीर की समस्याओं के लिए भारत को दोषी मानते हैं।’