जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को हुए हिमस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हिमाचल के रोहतांग में तूफान में फंसे सेना के जवान को रेस्क्यू कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा के दर्दपोरा (लोलाब) जंगली इलाके में यह हिमस्खलन हुई. इस दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों की पहचान मुहम्मद अल्ताफ, गुलाम मुहम्मद लोन और बशीर अहमद गनई के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने जिले में हिमस्खलन की चेतावनी दी थी और लोगों को कुपवाड़ा के ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से मना किया था.
इसके बावजूद तीनों लोगों ने आपदा प्रबंधन की बात को अनसुना कर दिया और शिकार करने जंगल निकल गए. तभी भूस्खलन हुआ और तीनों उसमें समा गए. दुर्घटना में मिट्टी में दबने से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति को अस्पताल मे भर्ती किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया.