जम्मू कश्मीर में मौसम ने फिर करवट लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा पूर्व में जारी एलर्ट के अनुसार रियासत में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बदलते मौसम के कारण ठंड में इजाफा हुआ है।

मंगलवार सुबह से ही कश्मीर घाटी के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर में पहाड़ों के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की खबरें हैं। इसके साथ ही श्रीनगर समेत कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। वहीं जम्मू शहर में सुबह से ही बादल छाए होने की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है।
वीडियो के बाद अब हिजबुल ने दी पोस्टर से धमकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मौसम बिगड़ने के कारण बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। बताते चलें कि मौसम विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर में 23 से 29 तारीख के बीच मौसम खराब होने का एलर्ट जारी किया गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features