घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के एक मामले की सुनवाई करते हुए Gujarat high court ने friday को एक शख्स को हिदायत देते हुए कहा कि अगर उसे अपनी ताकत दिखाने का इतना ही जुनून है तो border पर जाकर दिखाए।
पेशे से ड्राइवर का काम करने वाले वनराज सिंह राणा की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वह अक्सर उसकी पिटाई करता है और छोटी-छोटी बात पर तलवार से काटने की धमकी देता है। आरोपी ने पत्नी की शिकायत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका देकर केस रद्द करने की मांग की थी।
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सोनिया गोकानी ने आरोपी को पत्नी के साथ बुरा व्यवहार न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘तुम्हें पता है कि जम्मू-कश्मीर में हालात कैसे हैं। वहां सीमा पर ऐसे लोगों की बहुत जरूरत है।
court ने कहा, अगर तुम अपनी ताकत दिखाने के लिए तलवार निकालना ही चाहते हो तो border पर जाओ।’ Police ने राणा के खिलाफ IPC की धारा 498ए, 504, 506 और 323 के तहत case दर्ज किया।