कश्मीर में रविवार को पाकिस्तान की ओर से हो रही एक आतंकी घुसपैठ को सेना के जवानों द्वारा नाकाम कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के मच्छैल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है।
अब इराक-अफगानिस्तान के बाद भारत तीसरा आतंक से प्रभावित देश
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सेना को एलओसी के रास्ते पाकिस्तानी आतंकियों के एक दल के घुसपैठ की कोशिश करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद सेना के द्वारा मच्छैल सेक्टर के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान एलओसी के पास संदिग्ध हलचल देखी गई जिसके बाद सेना द्वारा आतंकियों को ललकारा गया। घेराबंदी सख्त होते देख घुसपैठियों द्वारा जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी गई। इसके बाद सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक इलाके में सेना के जवानों का ऑपरेशन अब भी जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features