कश्मीर में शुक्रवार को हिंसा भड़कने की आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से दक्षिण कश्मीर में उपजे तनावपूर्ण हालातों के बीच घाटी में हिंसक प्रदर्शनों की आशंकाओं के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
इस क्रम में दक्षिणी कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, कुलगाम समेत कई अन्य इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

वहीं ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के कई इलाकों में भी सुरक्षा के लिए सेना,अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़े : एक बार फिर सहारनपुर में हिंसक वारदात, पथराव, आगजनी, फायरिंग एक की मौत!
इस क्रम में श्रीनगर के नौहट्टा, रैनावारी, बटमालू, खान्यार समेत कई अन्य इलाकों में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। शोपियां में कल हुए सेना के सर्च आपरेशन के बाद उपजे तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों के तमाम अधिकारी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features