श्रीनगर| कश्मीर में मंगलवार को लगातार 74वें दिन भी बंद का माहौल है। प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर और अन्य जिलों में सुरक्षाबलों की तैनाती की है।

बंद के बाद कश्मीर में जन जीवन अस्त व्यस्त
पुलिस का कहना है कि कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक, शोपियां जिले में सोमवार को 13 वर्षीया एक बच्ची खुशबू की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में उसकी मौत का कोई संबंध नहीं है।
शोपियां और अनंतनाग जिलों में सोमवार को दो स्कूलों में आग लग गई।पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने स्कूलों में आग लगा दी जबकि नागरिकों का कहना है कि सुरक्षाबलों द्वारा फेंके गए आंसू गैस के गोलों से आग लगी है।
घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन के साधन, मुख्य बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। गौरतलब है कि घाटी में नौ जुलाई से शुरू हुई अशांति में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11,500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features