कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन की आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा और बारामुला जिलों में सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। 

इस क्रम में दक्षिण कश्मीर के साथ साथ ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में भी भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। श्रीनगर के रैनावारी, नौहट्टा, खान्यार, बटमालू समेत कई अन्य इलाकों में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
घाटी के हालातों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों के तमाम अधिकारी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि बीते एक महीने में कश्मीर के विभिन्न इलाकों में हिंसा के हालातों के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features