टीवी क्वीन एकता कपूर का प्रसिद्ध शो कसौटी जिंदगी की का दूसरा भाग जल्द दर्शकों के सामने होगा। इसके प्रमोशंस शुरू हो चुके हैं। इस बार प्रमोशन कुछ हटकर किए जा रहे हैं। हाल ही में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस शो के प्रमुख कलाकार अनुराग और प्रेरणा की प्रतिमा को 10 शहरों में अनविल किया जाएगा।
कसौटी जिंदगी की 2 स्टारप्लस पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो के लेकर एकता कपूर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में एकता ने इस शो के प्रमोशंस को लेकर खास बात शेयर की है। उन्होंने अनुराग और प्रेरणा की प्रतिमा की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, 23 फीट उंचे इंस्टॉलेशन 10 शहरों में होंगे। स्टारप्लस आपको प्रमोशंस प्रेशर वाले होते हैं जिससे डर लगता है।