पटना [जेएनएन]। केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देश में 11.44 लाख पैन कार्ड बंद या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। इनमें बिहार के भी हजारों मामले शामिल हैं। ऐसा उन मामलों में किया गया है, जिनमें किसी व्यक्ति को एक से अधिक कार्ड जारी कर दिए गए थे।
केंद्र सरकार के इस कदम के बाद बिहार में भी लोगों के मन में अपने पैन कार्ड की स्थिति जानने की जिज्ञासा हो रही है। एक आसान प्रक्रिया अपनाकर आप घर बैठे अपने पैनकार्ड की स्थिति जान सकते हैं। आयकर अधिवक्ता रंजन सिंह व श्वेता राय ने इसे पैन कार्ड से संबंधित जानकारी लेने में उपयोगी बताया।
ऐसे जानें पैन कार्ड की स्थिति
– आयकर विभाग की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर लॉग-इन करें। इसके बाद एक विंडो खुलेगी।
– विंडो खुले के बाद बाईं ओर दिए गए लिंक Know Your PAN पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। इसमें आप मांगी गई जानकारी भरकर क्लिक करें।
ये भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव में NOTA पर रोक नहीं, SC ने कांग्रेस से पूछा- देर से क्यों जागे?
31 अगस्त तक आधार को पैन से कर लें लिंक
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार करदाताओं से 31 अगस्त तक अपना आधार कार्ड पैन से जोड़ लेना है। अगस्त तक ऐसा नहीं करने पर पैन को रद कर दिया जाएगा। इस बीच आयकर विभाग ने 2016-17 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी है।
11 लाख से अधिक पैनकार्ड बंद या निष्क्रिय
विदित हो कि वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने राज्यसभा में बताया था कि 27 जुलाई 2017 तक 11,44,211 पैनकार्ड बंद या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई है।