कांग्रसे सांसद राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए अपने स्पीच में कहीं ये बात ..

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिया गया स्पीच इस समय चर्चा में है। राहुल ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। आइए जानते हैं उनके भाषण के प्रमुख बिंदु..

1- मेरे फोन में पेगासस डाला गया

राहुल गांधी ने कहा, ”मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा कर लिया गया है। मेरे खुद के फोन में पेगासस था। बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन में पेगासस डाला गया था। खुफिया अधिकारियों ने मुझसे कहा था कि मैं सावधान रहूं। मेरी बातें रिकार्ड हो रही हैं।’

2- दबाव में है भारतीय लोकतंत्र

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है। उस पर हमला किया जा रहा है। हमारी आवाज को दबाई जा रही है।

3- अल्पसंख्यकों और प्रेस पर हमला

कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों और प्रेस पर हमला हो रहा है। भारत में लोकतंत्र एक सार्वजनिक भलाई है क्योंकि यह अब तक का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसलिए भारतीय लोकतंत्र को संरक्षित करना, वास्तव में धरती पर लोकतांत्रिक संरचना और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के बारे में है।

4- विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया

राहुल गांधी ने कहा कि संसद भवन के सामने विपक्षी नेता खड़े थे कुछ मुद्दों के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन हमें जेल में डाल दिया गया। ऐसा तीन या चार बार हुआ है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com