नई दिल्ली: बालीवुड में अपनी दमदार आवाज और राजनीति में अपने कटाक्ष के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कांग्रेस का हाथ थामेंगे। दोपहर ग्यारह बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष वह अपनी नई पार्टी की सदस्यता लेंगे।

इस दौरान बिहार कांग्रेस के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे। इससे पहले अपने बागी तेवर के कारण पार्टी से निलंबित कीर्ति आजाद पहले की कांग्रेस पार्टी की दामन थाम चुके हैं। शत्रुघ्न सिन्हा बीते करीब पांच वर्षों से बीजेपी में अपनी अनदेखी के खिलाफ पार्टी के भीतर और बाहर अपने बागी तेवर और तीखे तंजों से आक्रामक रहे हैं। हाल ही में बीजेपी ने बिहार के सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बीजेपी ने टिकट बंटवारे में उनका पत्ता काट दिया। उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले उन्होंने अक्सर बीजेपी छेडऩे के संकेत देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था जनता से किए गए वादे अभी पूरे होने बाकी हैं। मोहब्बत करने वाले कम न होंगे तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे। ज्ञात हो कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से बीजेपी सांसद हैं। उन्होंने 2014 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शेखर सुमन को मात दी थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features