राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीको आमंत्रण दिए जाने की खबरों के बाद से इस मुद्दे पर राजनैतिक बहस होने लगी थी। इस खबर के आने के बाद से लगातार इस बात के कयास लगाए जा रह है कि क्या राहुल गाँधी आरएसएस के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं।
राहुल को आरएसएस की तरफ से मिले इस आमंत्रण की ख़बरों के तूल पकड़ने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को आरएसएस के इस कार्यक्रम में शामिल ना होने की सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं ने राहुल से कहा है कि आरएसएस जहर के समान है और उसके जो भी इसके करीब जायेगा उसका नुकसान ही होगा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के कोर ग्रुप की एक बैठक में राहुल गांधी को यह सलाह दी है। गौरतलब है कि आरएसएस का यह कार्यक्रम 17-19 सितंबर के बीच नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। हलांकि इस मामले में आरएसएस का कहना है कि उसने अभी तक राहुल को निमंत्रण नहीं दिया है लेकिन वे राहुल की समझ को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इस कार्यकरम में निमंत्रण देने के बारे में सोच रहे है