कांग्रेस ने पीएम मोदी पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम का आरोप लगाया है। हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में इवांका ट्रंप के कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री मौजूद थे, ऐसे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस नेता ने सवाल खड़े किए हैं। अभी-अभी: HC ने दिया बड़ा आदेश, कहा- एसिड अटैक पीड़िता को सरेआम मिले सजा
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि, ‘इवांका ट्रंप के कार्यक्रम में उपस्थित होकर पीएम ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम किया है, तेलंगाना के मुख्यमंत्री वहां मौजूद ही थे।’ शर्मा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को बाहरी लोगों और संदिग्ध विदेशी रेटिंग एजेंसियों से प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों है? उन्हें गुजरात के लोगों से प्रमाण पत्र मांगना चाहिए।’