कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे पर दुख जताया है लेकिन अभी भी मिल बैठकर राह निकलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस नेताओं को भारी दुख हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी नीतीश का नेता के तौर पर सम्मान करती है। खुशखबरी: समायोजन रद्द पर किसी शिक्षामित्र को नहीं हटाएगी अब योगी सरकार…
कांग्रेस का कहा है कि बिहार की जनता ने कांग्रेस, जदयू और राजद की महागठबंधन सरकार को पांच साल का जनादेश दिया था। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के बिहार की प्रतिष्ठा का मूल्य लगाने के खिलाफ भी था। हम कांग्रेस की ओर से प्रयास करते रहे कि गठबंधन को लेकर बिहार ने जो जनादेश दिया है उसका सम्मान हो। कांग्रेस का कहना है कि कुछ वाद विवाद हैं तो मिल बैठकर निपटा लिया जाए।