जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर पुष्पराजगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के शासन की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘ कांग्रेस ने कभी जनता के हित में कोई काम नहीं किया है कांग्रेस ने सिर्फ गरीबों को लूटा है। ‘ सीएम शिवराज ने कांग्रेस से सवाल किया कि ‘ अपने शासन में विकास क्यों नहीं किया? सड़कें और स्कूल क्यों नहीं बनवाए? इन सवालों के कांग्रेस पार्टी जवाब दे। पहले कांग्रेस 50 साल का जवाब दे फिर हमसे 15 साल का हिसाब मांगे। ‘
जन आर्शीवाद यात्रा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘ यह केवल यात्रा नहीं है। लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान है मैं जिंदगी बदलने आया हूं। ‘ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि ‘ कांग्रेस के नेता कहते है कि हमे आशीर्वाद की जरूरत नही है पर मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है और मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। ‘ यात्रा में उनके साथ प्रभात झा भी शिरकत कर रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features