नई दिल्ली: कांग्रेस को चायवाले से पीएम बने मोदी ने केंद्र में परेशान कर रखा है वहीं महाराष्ट्र में एक चायवाला कांग्रेस नेताओं से परेशान हो गया है।
चलती ट्रेन से मुंह निकालकर थूक रहा था किशोर, कट गई गर्दन

दरअसल यहां के कांग्रेस नेताओं ने एक चायवाले से चाय तो पी ली लेकिन उधारी में और नेताओं की यह उधारी 4 लाख तक पहुंच गई है। इसके बाद इस चायवाले ने नेताओं को उधारी में चाय देना ही बंद कर दिया है। हालांकि पार्टी ने इतनी बड़ी रकम में से आधा बिल तो चुका दिया है लेकिन चायवाले के 2 लाख रुपए अब भी नेताओं पर बाकी हैं। जानकारी के अनुसार आजाद मैदान पर एक चायवाले इंदर जोशी की दशकों पुरानी दुकान है जो यहां मौजूद राजनीतिक दलों के बीच मशहूर है। लेकिन बकाया बिल के चलते आलम यह है कि इंदर चाय देने से पहले किसी भी नेता से पहले नकद मांगते हैं। इंदर के अनुसार उसका परिवार सालों पहले गुजरात से मुंबई आ गया था।
राज्य कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने माना की बिल बकाया है। उन्होंने कहा कि मुझे मामले की जानकारी कुछ हफ्तों पहले मिली। हमारे कुछ लोगों की वजह से इतना बड़ा बिल बना है और हमने उसे आधी रकम चुका भी दी है। वो अच्छी चाय बनाता है और उसका बिल चुकाया जाना चाहिए। हम जल्द उसे पूरा पैसा दे देंगे। बता दें कि पार्टी दफ्तर में एक चाय की मशीन भी लगी है लेकिन नेता उसकी बजाय इंदर की चाय पसंद करते हैं। एक नेता ने तो यहां तक कहा कि हम कभी चाय बेचने वाले पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हैं लेकिन चाय वाले का बिल चुकाने के पैसे नहीं हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features