लखनऊ विधानसभा की मध्य सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान भाजपा के
प्रत्याशी ब्रजेश पाठक को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मारूफ के समर्थकों को
कहना है कि मारूफ खान को हराने के लिए भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने
धु्रवीकरण करने की भी पूरी कोशिश की पर इलाके के लोगों ने उनके इस मंसूबे
पर पानी फेर दिया।
मध्य सीट के वोटर इस बात को कह रहे हैं कि मध्य सीट का चुनाव एक तरफ होने
वाला है। अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी अकबर ने बताया कि मध्य सीट पर
चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी
रवि दास मल्हौत्रा ने वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं
पर इलाके के लोग का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान के साथ है।
कुछ ऐसा ही कहना है बिल्लौचपुर के निवासी इसरार अहमद का। इसरार बताते हैं
कि भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक को टिकट देकर वह पराम्परागत वोट
बैंक को नाराज कर दिया है। बहुसंख्याक वोट बैंक भी भाजपा से नाराज है।
वहीं बाकी सभी प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के समय ही नज़र आते हैं। उन्होंने
बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान सालों से सक्रिय राजनीति में हैं
और आम लोगों के अच्छे और बुरे वक्त पर खड़े नज़र आये।
मध्य सीट के जानकार बताते हैं कि अगर मारूफ खान को महज अल्पसंख्यक वर्ग
का वोट ही पूरी तरह मिल जाता है कि वह चुनाव में अच्छी स्थिति में होंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान ने इलाके के
व्यापारियों को भी साथ जोडऩे का काम किया है। अब देखने यह होगा कि 19
फरवरी को मारूफ खान की किस्मत पर क्या फैसला वोटर करते हैं।
जहां एक तरफ मारूफ खान के समर्थकों में जोश की लहर है। वहीं ठीक भाजपा और
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। भाजपा
प्रत्याशी ब्रजेश पाठक के समर्थक कैसरबाग निवासी अनिल कहते हैं कि कम समय
के बावजूद भी ब्रजेश पाठक ने जनता के बीच अपनी जगह बना ली है। लोगों के
बीच मोदी सरकार की योजनाएं हैं। ऐसे में लोग भाजपा प्रत्याशी को ही अपना
वोट देंगे।
वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रवि दास मल्हौत्रा के समर्थक मछली मौहाल
निवासी आजाद का दावा है कि जीत को समाजवादी पार्टी की ही होगी। क्योंकि
रविदास मल्हौत्रा सालों से जनता के लिए काम कर रहे हैं।
प्रत्याशी ब्रजेश पाठक को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मारूफ के समर्थकों को
कहना है कि मारूफ खान को हराने के लिए भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने
धु्रवीकरण करने की भी पूरी कोशिश की पर इलाके के लोगों ने उनके इस मंसूबे
पर पानी फेर दिया।
मध्य सीट के वोटर इस बात को कह रहे हैं कि मध्य सीट का चुनाव एक तरफ होने
वाला है। अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी अकबर ने बताया कि मध्य सीट पर
चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी
रवि दास मल्हौत्रा ने वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं
पर इलाके के लोग का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान के साथ है।
कुछ ऐसा ही कहना है बिल्लौचपुर के निवासी इसरार अहमद का। इसरार बताते हैं
कि भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक को टिकट देकर वह पराम्परागत वोट
बैंक को नाराज कर दिया है। बहुसंख्याक वोट बैंक भी भाजपा से नाराज है।
वहीं बाकी सभी प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के समय ही नज़र आते हैं। उन्होंने
बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान सालों से सक्रिय राजनीति में हैं
और आम लोगों के अच्छे और बुरे वक्त पर खड़े नज़र आये।
मध्य सीट के जानकार बताते हैं कि अगर मारूफ खान को महज अल्पसंख्यक वर्ग
का वोट ही पूरी तरह मिल जाता है कि वह चुनाव में अच्छी स्थिति में होंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान ने इलाके के
व्यापारियों को भी साथ जोडऩे का काम किया है। अब देखने यह होगा कि 19
फरवरी को मारूफ खान की किस्मत पर क्या फैसला वोटर करते हैं।
जहां एक तरफ मारूफ खान के समर्थकों में जोश की लहर है। वहीं ठीक भाजपा और
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। भाजपा
प्रत्याशी ब्रजेश पाठक के समर्थक कैसरबाग निवासी अनिल कहते हैं कि कम समय
के बावजूद भी ब्रजेश पाठक ने जनता के बीच अपनी जगह बना ली है। लोगों के
बीच मोदी सरकार की योजनाएं हैं। ऐसे में लोग भाजपा प्रत्याशी को ही अपना
वोट देंगे।
वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रवि दास मल्हौत्रा के समर्थक मछली मौहाल
निवासी आजाद का दावा है कि जीत को समाजवादी पार्टी की ही होगी। क्योंकि
रविदास मल्हौत्रा सालों से जनता के लिए काम कर रहे हैं।