महिलाएं खुद के ऊपर बड़ा ध्यान देती हैं. बात भले ही उनके चेहरे की हो, उनकी आँखों की, उनके बालों की या किसी और अंग की, वह हर मुमकिन तरीके से अपने आप को परफेक्ट बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं. कुछ महिलाएं अपने आपको सूंदर दिखाने के लिए मेकअप करती हैं और कुछ पुरुषों को लुभाने के लिए तैयार होती हैं.
हाल ही में अमेरिका की पुलिस ने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली मेकअप सामग्री में कई तरह के पशुओं के मल मिले होने की आशंका जताई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में मेकअप प्रोडक्ट्स का करीब 40,000 करोड़ का व्यापार है. खबर के अनुसार इस बात की जानकारी मिली कि हॉलीवुड की मशहूर मॉडल काइली जेनर जिस कंपनी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को यूज़ करती हैं, उसमें भी पशु के मल के अंश पाए गए हैं. लॉस एंजेलेस के पुलिस विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि, उन्होंने ऐसे कॉसमेटिक प्रोडक्ट्स को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, “परीक्षण में बड़ी मात्रा में जीवाणु और पशु मल होने की पुष्टि हुई है.”
लॉस एंजेलेस पुलिस डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी मार्क रीना ने बताया कि, “सेंटी एली में 21 जगहों पर की गई छापेमारी के बाद करीब 700,000 डॉलर का मिलावटी मेकअप उत्पाद जब्त किया गया है.” वही इस केस में काम कर रहे डिटेक्टिव रिक ने बताया कि गोडाउन, गेराज या बाथरूम में बनाए जा रहे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किसी तरह से मल मिक्स हो जाता है. वहीँ काइली की बहन किम ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि, “लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग द्वारा जब्त काइली लिप किट्स में परीक्षण में मल होने की पुष्टि हुई है. कभी भी मिलावटी उत्पाद मत खरीदें…”.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features