कानपुर में रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट के एच ब्लॉक के तीसरे तल पर स्थित फ्लैट में बुधवार देर रात आग लग गई। किचन में लगी इलेक्ट्रानिक चिमनी (धुआं बाहर निकालने वाली) से लगी आग पूरे फ्लैट में फैल गई। खाना बना रही महिला किसी तरह बचतक बेटे के साथ नीचे आई।
एच ब्लॉक में 30 फ्लैट हैं। तीसरे फ्लोर में कुल चार फ्लैट हैं, जिनमें 15-16 नंबर के फ्लैट में नमकीन व्यवसायी नरेश असरानी परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार देर रात करीब 10:30 बजे नरेश की पत्नी पिंकी किचन में खाना बना रहीं थीं। बेटा अंशुल कमरे में था। इसी दौरान किचन की चिमनी में आग लग गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features