कानपुर में कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोतवाली के नारियल बाजार निवासी शोभा वर्मा से 1.90 लाख रुपये ठगने वाले शातिर को हरबंशमोहाल पुलिस ने पांच साल बाद कल्याणपुर के केसा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। वह फरार चल रहा था। डीसीपी पूर्वी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
इंस्पेक्टर हरबंशमोहाल विनीत चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मथुरा के नटवरनगर, मोतीकुंज निवासी संजय दुबे उर्फ उदित रंजन अवस्थी उर्फ आनंद कृष्ण के रूप में हुई है। जो वर्तमान में कल्याणपुर के मिर्जापुर में किराये के मकान में रहता था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features