कोरोना वायरस का कहर जिले में थम नहीं रहा है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार की संख्या भी पार कर गया। वायरस के संक्रमण की चपेट में आए 13 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को 390 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शहर के कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती 96 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं 117 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। जिले में संक्रमितों की संख्या 16108 हो गई है, उसमें से 465 की मौत हो चुकी और 11972 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस 3671 हो गए हैं।
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना से चार महिलाएं व नौ पुरुष की मौत हुई है। उन्हें कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियां भी थीं। उसमें नवाबगंज के 92 वर्षीय महिला, कैंट की 55 वर्षीय महिला, ग्वालटोली की 50 वर्षीय महिला, चकेरी की 35 वर्षीय महिला, गोविंद नगर के 54 वर्षीय पुरुष, बर्रा के 75 वर्षीय पुरुष, शिवली के 50 वर्षीय पुरुष, राजपुर के 25 वर्षीय पुरुष, एबी नगर के 80 वर्षीय पुरुष, लखनपुर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, नवाबगंज के 69 वर्षीय पुरुष, किदवई नगर के 64 वर्षीय पुरुष, पनकी के 50 वर्षीय पुरुष हैं।
इन्हें संक्रमण के साथ हाइपरटेंशन, मधुमेह, निमोनिया, सीओपीडी, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम व हृदय रोग से पीड़ित थे। इनमें से हैलट अस्पताल में 6, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में तीन, रीजेंसी हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कॉलेज, नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं एसपीएम हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है।
सीबीसीआइडी का हेड कांस्टेबिल संक्रमित
ग्वालटोली स्थित सीबीसीआइडी दफ्तर में तैनात एक हेड कांस्टेबिल गुरुवार को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए शुक्रवार को दफ्तर बंद रहेगा। एसपी रवीना त्यागी ने बताया कि ग्वालटोली पुलिस की मदद से कार्यालय का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रामप्रसाद को दी गई है।
213 ने जीती जंग कोरोना से
213 संक्रमित गुरुवार को जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। इसमें से 96 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद कोविड हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज किया गया। हैलट अस्पताल से 15, नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से 18, रामा मेडिकल कॉलेज से 20 कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 21, रीजेंसी हॉस्पिटल से छह, डिवाइन हॉस्पिटल, लाइफट्रान व एसपीएम हॉस्पिटल से तीन-तीन, ईएसआइ हॉस्पिटल जाजमऊ से दो, ज्यूस हॉस्पिटल, एस आइएसआइ, जीटीबी हॉस्पिटल व जिला कारागार अस्पताल से एक-एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। वहीं, एक संक्रमित को दूसरे जिले में स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, 117 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित किए गए।