सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शहर आ रहे हैं। सीएम साढ़े तीन घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान करीब 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान से कानपुर को 725 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। 310.39 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और 414.93 करोड़ के कामों का शिलान्यास करेंगे। इनमें से नगर निगम के 25.67 करोड़ के कामों का लोकार्पण सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के होंगे।
11 बजे आएंगे सीएम, 2:30 पर होंगे रवाना
मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेगे। इसके बाद सड़क मार्ग से जीआईसी मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। करीब एक घंटा 20 मिनट तक कार्यक्रम में रहने के बाद 12:40 बजे मर्चेंट चैंबर हॉल पहुंचेंगे। भाजपा पदाधिकारियों के साथ सीसामऊ उपचुनाव को लेकर करीब 40 मिनट बैठक करेंगे। इसके बाद सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में अधिकारियों के साथ 30 मिनट तक बैठक करेंगे। 2:30 बजे हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सीएम मंच से टैबलेट के साथ देंगे प्रमाणपत्र
चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान 8087 छात्रों को टैबलेट, एक हजार युवाओं को नियुक्ति प्रमाणपत्र और 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ के ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। सीएम मंच से पांच-पांच लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपेगे। अन्य लाभार्थियों को अधिकारी टैबलेट और प्रमाणपत्र वितरित कराएंगे। कार्यक्रम के दौरान कुल 14114 लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इन कामों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण
विभाग का नाम लोकार्पण/शिलान्यास परियोजनाओं की संख्या लागत (लाख रुपये में)
पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम शिलान्यास 29 35418.33
पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम लोकार्पण 26 15726.98
नगर निगम लोकार्पण 55 2528.90
नगर निगम शिलान्यास 138 3985.65
डूडा शिलान्यास 63 1225.91
जल निगम (ग्रामीण) लोकार्पण 12 2796.34
केडीए शिलान्यास 03 864.00
केडीए लोकार्पण 06 9987.00
पांच प्रमुख परियोजनाएं, जिनका शिलान्यास होगा
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान वार्ड का जीर्णोद्धार
चकेरी गौरिया पाली मार्ग फोर लेने व सुंदरीकरण कार्य
जाजमऊ नई चुंगी एसटीपी मार्ग का चौड़ीकरण
थाना अर्मापुर में 40 क्षमता का हॉस्टल
थाना घाटमपुर में आवासीय भवन का निर्माण
पांच प्रमुख परियोजनाएं, जिनका लोकार्पण होगा
पनकी धाम क्रॉसिंग पर बना ओवरब्रिज
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में हॉस्टल
सलेमपुर मार्ग पर बाला जी मंदिर से कर्वी तक सड़क
शेल्टर होम सुतरखाना का निर्माण
फुफुहार सुईथोक से बौसर तक सड़क निर्माण
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					