साल 2016 में सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘नीरजा’ ने लोगों को एक ऐसी लड़की की कहानी से रूबरू करवाया जिसकी बहादुरी पर देश को नाज है. इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. लेकिन इस फिल्म के साथ अब एक कानूनी विवाद जुड़ बया है. नीरजा भनोट का परिवार उसके जीवन पर बनी फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए नीरजा के भाई अनीश भनोट ने कहा कि नीरजा हमेशा कहा करती थी कि अपना काम करो और अन्याय बर्दाश्त नहीं करो. यही बात इस वक्त मैं आपसे कह सकता हूं.
बता दें कि इस फिल्म को इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया है जबकि सोनम कपूर को इस फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म को 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 6 अलग-अलग पुरस्कार दिए गए थे.
नीरजा भनोट ने 1986 में अपनी बहादुरी से पैन-एम फ्लाइट के 359 यात्रियों की जान बचाई थी. उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया था. नीरजा सबसे कम उम्र में अशोक चक्र पाने वाली शख्सियत हैं. फिल्म को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है.