कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया का सबसे चर्चित फिल्म समारोहों में से एक है। दिलचस्प बात यह है कि हर साल कान्स के मंच पर भारतीय फिल्मी सितारों का भी जलवा देखने को मिलता है। ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कई सेलिब्रिटीदज हर साल कान्स में भारत को रीप्रेजेंट करते हैं।
कान्स 2025 में अभी तक उर्वशी रौतेला, अनुष्का सेन और जैकलीन फर्नांडिस और नितांशी गोयल हीरोइनें अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं। टीवी की नागिन कहीं जाने वालीं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने डेब्यू किया है।
कान्स पहुंचीं मौनी रॉय
द भूतनी फिल्म में नजर आईं मौनी रॉय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपना बोल्ड लुक फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं। तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, “कान्स में एक स्पेशल नाइट।”
ऑफ-शोल्डर गाउन में दिखाया ग्लैमर
बात करें मौनी रॉय के स्टनिंग लुक की तो ब्लैक और ब्लू कलर का ऑफ-शोल्डर थाई-हाई स्लिट गाउन पहना था जो उन पर बहुत जच रहा है। उन्होंने अपने लुक को 3 लेयर्ड डायमंड नेकलेस और ब्लू पर्ल रिंग से पूरा किया था। स्लीक हेयर बन और न्यूड मेकअप में कमाल की लग रही थीं।
फैंस को पसंद आया मौनी का लुक
जैसे ही मौनी रॉय ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर पोस्ट कीं, फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। एक यूजर ने कहा, “ब्यूटी।” एक ने उन्हें हॉट बताया। एक ने लिखा, “कोई हमेशा इतना सुंदर कैसे लग सकता है।” एक ने कहा, “वह बहुत शानदार लग रही हैं।” एक यूजर ने कमेंट किया, “वह अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से दिल जीत रही हैं।” इसी तरह उनका कमेंट बॉक्स तारीफों से भर गया है।
मौनी रॉय का वर्क फ्रंट
क्योंकि सास भी कभी बहू थी से डेब्यू करने वालीं मौनी रॉय टीवी पर राज करने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं। उन्हें एकता कपूर के टीवी शो नागिन से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने गोल्ड, ब्रह्मास्त्र और द भूतनी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। उन्हें इमरान हाशमी के साथ वेब सीरीज शोटाइम के लिए भी पसंद किया गया है।