कान में किसी तरह का संक्रमण होने, पानी जाने या फिर चोट लगने से अक्सर कान में दर्द होने लगता है। जिन लोगों को बहुत ज्यादा जुकाम रहता हैं वो लोग भी कान में दर्द की शिकायत करते रहते हैं। अगर आप भी अक्सर इन्हीं वजहों से अक्सर परेशान रहते हैं तो आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके जानें इस दर्द को दूर करने के कुछ आसान से उपाय।
गौर से देखिए, अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली जो होती है बहुत बड़ी..
सरसों का तेल
सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करकें कान में डालने से कान में हो रहे दर्द से राहत मिलती है।
प्याज का रस
प्याज का रस निकालकर रूई की मदद से कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द से राहत मिलती है।
गुनगुने पानी से सिकाई
कान में दर्द होने पर एक तौलिये को गुनगुने पानी में भिगोयें, निचोड़ें और कान पर 20 मिनट तक दबा कर रखें। यदि दर्द वापस आता है तो इस क्रिया को दोबारा करें।
विटामिन सी
कान में दर्द से बचने के लिए अपने भोजन में विटामिन सी से भरपूर चीजों का सेवन अधिक करें। साथ ही जब कभी कान में दर्द हो तो उसे जोर जोर से हिलाना नहीं चाहिए और न ही किसी भी चीज से साफ करना चाहिए। कान की सफाई हमेशा अच्छे डाक्टर से करवानी चाहिए।
नोट: वैसे तो इन उपायों के कोई साइड एफेक्ट नहीं है लेकिन फिर भी इन्हें इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अनुभवी डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।