पाकिस्तान फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के चैयरमैन सैय्यद नूर ने 19 दिसंबर 2016 को भारतीय फिल्मों के पाकिस्तान में रिलीज होने पर बैन लगा दिया था। इसके बाद लगभग दो महीने तक कोई फिल्म वहां रिलीज नहीं हुई। इसके बाद ‘काबिल’ ने यह सिलसिला तोड़ा। अब एक और खुश खबर है।
इसके अनुसार तापसी पन्नू और अमित साध की फिल्म रनिंग शादी.कॉम भी पाकिस्तान में रिलीज हो सकेगी। इससे पहले पाकिस्तानी सिनेमाघरों में 2 फरवरी 2017 को ‘काबिल’ 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई। उरी हमले के बाद यह पहला मौका था जब कोई भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हुई।
इस फेहरिस्त में दूसरा नाम तापसी पन्नू और अमित साध का जुड़ गया है। फिल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी। निर्देशक अमित रॉय ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि यह अच्छा प्रयास है। ऐसे ही कुछ प्रयासों के जरिए दोनों देशों के रिश्तों काे आगे बढ़ाने की कोशिश होना चाहिए। हम सभी एक ही माटी के हैं। मनोरंजन सभी पसंद करते हैं। पाकिस्तान में मौजूद हमारे मित्रों ने इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है। मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी।’
आपको बता दें कि इसी दिन तापसी पन्नू की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसका नाम ‘द गाजी अटैक’ है।