काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को राजनयिक इलाके के नजदीक कम से कम नौ रॉकेट आकर गिरे. अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि रेका खाना जिले में ईदगाह मस्जिद के ऊपर हेलिकॉप्टर और धुंआ देखा गया. वहीं काबुल स्टेडियम के निकट बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एएफपी को बताया, ‘‘आज सुबह आतंकियों के एक समूह ने रेका खाना में एक इमारत पर कब्जा कर लिया और काबुल की ओर कई रॉकेट दागे. इसमें दो लोग घायल हो गए. सुरक्षा बल आतंकियों से निबट रहे हैं.’’
अफगान बलों ने बंधक बनाये गए 149 लोगों को छुड़ाया
ये हमला ऐसे वक्त हुआ है जब इससे एक दिन पहले 20 अगस्त को अफगान बलों ने उत्तरी कुंदूज प्रांत में एक अभियान चलाकर तालिबान द्वारा कुछ घंटों पहले अगवा किये गए 149 लोगों के छुड़ा लिया. अधिकारियों ने बताया कि शेष 21 लोगों को छुड़ाने के लिए इलाके में अभियान जारी है.