लखनऊ , 15 नवम्बर । कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया के रसोईये के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में बंधक बनाकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। आरोपी ने सोमवार को एक किशोर को पतंग लूट जैसी मामूली बात को लेकर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा था। गौतमपल्ली पुलिस ने अधिकारियोंं के आदेश के बाद मंत्री के रसोइय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि 9 ए कालीदास मार्ग में सर्वेन्ट क्वार्टर में रहने वाले सुभाष का छोटा भाई 13 वर्षीय विक्की सोमवार की शाम पतंग लूटने के लिए पड़ोस में रहने वाले कारागार मंत्री बलवंत सिंह के सरकारी मकान की बाउंड्री पर चढ़ गया था। इस बीच मंत्री के कुक की नज़र विक्की पर पड़ी गयी। उसने विक्की को पकड़ लिया और एक कमरे में ले जाकर उसको बंधक बनाकर बुरी तरह मारापीटा। बेहरमी से पिटाई से विक्की बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसको सड़क के किनारे फेंक दिया। इस बीच जब परिवार वालों को इस बात का पता चला तो वह लोग घायल विक्की को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे पर वहां भी उसको इलाज नहीं मिला। इसके बाद परिवार के लोग विक्की को लेकर घर लौट आये। कुछ देर के बाद होश में आने के बाद विक्की ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। विक्की की बात सुन परिवार के लोग शिकायत लेकर गौतमपल्ली थाने पहुंचे और मंत्री के रसोइय के खिलाफ लिखित शिकायत की। मामला मंत्री से जुड़ा देख पुलिस ने तहरीर तो ले ली पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस घटना के बारे में जब पुलिस के अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने गौतमपल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगायी और रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। अधिकारियों के आदेश के बाद मंगलवार को पुलिस ने मंत्री के रसोईय के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।