कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। ताजा जानकारी के अनुसार वायदा कारोबार (Commodity Market) में दिसंबर डिलीवरी की चांदी की कीमत बुधवार को 333 रुपए नीचे 63033 रुपए किलो बोली गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी की कीमत 302 रुपये की तेजी के साथ 63,889 रुपये प्रति किलो हो गई थी। हालांकि कारोबार के अंत में यह 63366 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी लेकर 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। इसमें 11,123 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इससे पहले मंगलवार को सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की थी, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में कारोबार के दौरान सोने की कीमत 39 रुपये तेज होकर 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। अक्टूबर डिलीवरी के Gold के दाम MCX पर बुधवार को 12 रुपए नीचे 47108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे। एक्सचेंज पर सुबह सोना 47120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था।