सरकार के नोटबंदी के ऐलान के बाद काला धन रखने वाले लोगों में खलबली मची हुई है। लोग अपने काले रुपयों को ठिकाने लगाने की जुगत लगा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर इलाके एक कार से तीन बोरों में रखे गए संदिग्ध 69.86 लाख रुपये बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने लाल रंग की एक स्विफ्ट कार को संदिग्ध हालात में देखा। पुलिस को देखते ही चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस कर्मियों ने कार का पीछा कर कार को राजेंद्र नगर गुरुद्वारा टी-प्वाइंट के पास रोक लिया।
तीन अलग-अलग बोरों में रखे थे नोट
पुलिस को देखते ही कार में बैठे शख्स सकपका गए। दोनों को कार से उतारकर कार की तलाशी ली गई तो कार में तीन कट्टों (बोरों) से 100-100 के नोटों 69 लाख 86 हजार रुपये बरामद हुए।
कार में डॉ. दिलीप ललानी (60) और उनका चालक प्रताप सिंह (35) को हिरासत में ले लिया गया। रुपयों के बारे में दोनों ही संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए। मामले की सूचना मिलते ही मध्य जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रणधावा मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। वह ही मामले की छानबीन करेगी कि आरोपी नोट कहां से और किस लिए कार में ले जा रहे थे।