भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता रहे विनायक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की आज पुप्यतिथि है। इस खास मौके पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भावुक होकर सावरकर को श्रध्दांजलि दी साथ ही उनको लेकर सोशल मीडिया पर एक दुख भरा पोस्ट शेयर किया ।
रणदीप हुड्डा ने सोमवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर अपने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया और बताया कि उन्होनें अपने आपको उसी 7 बाई 11 फुट की सेल मे जेल में बंद कर दिया था, जहां सावरकर 11 साल तक बंद रहे थे और अभिनेता उस जेल में 20 मिनट भी वहां नहीं टिक पाए । जिल की अभिनेता ने कुछ तस्वींरे भी शेयर की हैं।
फोटोज के साथ रणदीप हुड्डा ने कहा, “आज भारत के सबसे महान सपूतों में से एक की पुण्यतिथि है।, जो नेता, निडर स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, दार्शनिक और दूरदर्शी हैं। स्वातंत्र्यवीर सावरकर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी प्रचंड बुद्धि और साहस ने अंग्रेजों को इतना डरा दिया कि उन्होंने उन्हें दो जन्मों (50 वर्ष) के लिए कालापानी की इस 7 बाई 11 फुट की जेल में बंद कर दिया। “रणदीप ने आगे कहा, “उनकी बायोपिक की रेकी के दौरान मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद करने की कोशिश की ताकि महसूस कर सकूं कि उन पर क्या गुजरी होगी लेकिन मैं 20 मिनट भी खुद को बंद नहीं रह सका, जहां उन्हें 11 साल तक एकांत कारावास में बंद रखा गया था।”
आपको बतां दे अभिनेता रणदीप हुड्डा वीर सावरकर की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस आगामि फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सावरकर की भूमिका निभाई है । इस किरदार को निभाने के लिए सावरकर ने पूरी जान लगा दी। यहां तक कि उन्होंने सावरकर की जिंदगी को और करीब से महसूस करने के लिए कालापानी की जेल में खुद को बंद कर दिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features