जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी ओपीडी में 23 अगस्त की शाम इएमओ के रूप में ड्यूटी दे रहे डॉ. प्रवीण कुमार मौर्य से तीमारदारों के अभद्र व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने बैठक कर नाराजगी जताई है। संघ भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोककुमार राय ने की।
संघ के सचिव डॉ. नानकसरन ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर की अगुवाई में मंगलवार से कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इसके बाद भी न्याय न मिला तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में डॉ. सुरेश पटारिया, डॉ. जीसी पाठक, डॉ. राजेश ¨सह, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. अरुण कुमार आदि शामिल रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features