काशी से अयोध्या तक भर सकेंगे फर्राटा, बनेगी नई फोरलेन की सड़के..

काशी से अयोध्या तक भर सकेंगे फर्राटा, बनेगी नई फोरलेन की सड़के..

आदिदेव बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी अब भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से सीधे फोरलेन सड़क से जुड़ेगी। अब तक वाराणसी से अयोध्या के लिए कोई सीधा संपर्क मार्ग नहीं है। अलग-अलग मार्गों से होकर आने-जाने में औसतन 215 से 225 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है।काशी से अयोध्या तक भर सकेंगे फर्राटा, बनेगी नई फोरलेन की सड़के..
जबकि, फोरलेन बनने से यह दूरी 192 किलोमीटर में सिमट जाएगी। काशी से अयोध्या को जोड़ने वाली इस सड़क पर सात हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने काशी-अयोध्या मार्ग के एलाइन्मेंट पर शनिवार को रायफल क्लब सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

सड़क का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विश्वस्तरीय मानक के अनुरूप ढाई वर्ष में पूरा करा कराएगा। वाराणसी में भोजूबीर से इसकी शुरुआत होगी। भोजूबीर से निर्माणाधीन रिंग रोड के दादूपुर ग्राम के पास से निकलकर जौनपुर के केराकत, थानागद्दी, शाहगंज होते हुए सीधी फोरलेन सड़क अयोध्या पहुंचेगी।

मार्ग पर चार ओवरब्रिज और आधा दर्जन से अधिक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। अब तक वाराणसी से अयोध्या का सफर पांच से सवा पांच घंटे में पूरा होता है लेकिन फोरलेन के बनने के बाद इसे सवा तीन से चार घंटे में आसानी तय किया जा सकेगा।

वाराणसी में इसका 21 किलोमीटर रास्ता आएगा और इससे 36 ग्राम सभाएं प्रभावित होंगी। डीएम ने कहा कि मार्ग निर्माण की खातिर भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को भूमि का उचित बाजार मूल्य दिलाया जाएगा।

इसके लिए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसीलदार एवं लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम बनाने का निर्देश दिया। मुआवजा दिलाने के लिए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा। बैठक में एडीएम प्रशासन मुनींद्रनाथ उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com