लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के कासगंज में भड़की हिंसा पर राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश सरकार को कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। घटना के तीन दिन बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कासगंज हिंसा को प्रदेश के लिए कलंक बताया।
बता दें 26 जनवरी की सुबह तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवाओं की स्थानीय लोगों से हुई झड़प के बाद मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था और हिंसा भड़क गई थी। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहाए श्जो कासगंज में हुआ वह किसी को भी शोभा देने लायक नहीं है।
वहां जो घटना हुई वह यूपी के लिए कलंक के रूप में हुई है। सरकार उसकी जांच कर रही है।श् घटना को लेकर कड़ा रवैया अपनाने की बात कहते हुए वह बोलेए रकार ऐसे कदम उठाए कि फिर से ऐसा न हो।
फिलहाल कासगंज में सोमवार से हालात सामान्य हैं और कहीं भी किसी तरह की घटना की कोई सूचना नहीं है। लोगों ने अभी डर और दहशत का माहौल है, जिसको पुलिस और प्रशासन के लोग कम करने में लगे हैं।