कोर्ट ने भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या सहित 18 लोगों के खिलाफ किंगफिशर एयरलाइंस मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय की शिकायत के आधार पर यह वारंट जारी किया गया है। यह कार्यालय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन आता है।किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित मामलों में कंपनियों के कानून के अंतर्गत हुए विभिन्न उल्लंघनों का मामला साल 2012 में सामने आया था। कंपनी एक्ट के तहत बनी बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट ने माल्या सहित 18 लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
कोर्ट के अनुसार माल्या काफी समय से यूके में रह रहे हैं और भारत में वांटेड हैं। माल्या के ऊपर किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,000 करोड़ का लोन वापस ना करने सहित कई दूसरे मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज करने के लिए कहा है।