जेलिनी की तस्वीरें इस तरह से वायरल हो रही हैं कि लोग उन्हें, मिस सेक्सी बट के नाम से भी बुलाने लगे हैं। जेलिनी ओजेडा सोशल मीडिया की पॉपुलर चेहरों में से एक हैं।जेलिनी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और शुरूआती दौर में जेलिनी ने बहुत से कमर्शियल म्यूजिक, नाईट क्लब, और साउथ वेस्ट मॉडलिंग में भी काम किया।

अब अपनी सेक्सी फिगर की वजह से इंटरनेट पर काफी टाइम से जेलिनी धमाल मचा रहीं। बता दें इनका फिगर हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां से मिलता-जुलता है।

साथ ही लोगों का कहना है की जेलिनी के बट बिल्कुल किम की तरह है और वे किम की तरह ही हॉट है। इसलिए जेलिनी को सोशल मीडिया का किम भी कहा जाता है।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features