उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका, जापन और दक्षिण कोरिया मिलकर दो दिन का संयुक्त अभ्यास करेंगे। जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) ने यह जानकारी दी। सोमवार से शुरू हो रही दो दिनों के इस अभ्यास में तीनों देश मिसाइल ट्रैकिंग ड्रील करेंगे। 

बता दें कि उत्तर कोरिया ने दो महीने पहले हवासोंग-15 मिसाइल का परीक्षण किया था, जो उत्तर कोरिया से 1000 किलोमीटर की दूर तय करते हुए जापान सागर में गिरा था। उत्तर कोरिया के इस कदम से जापान भड़का हुआ है।
वहीं संयुक्त राष्ट्र की पाबंदियों के बावजूद उत्तर कोरिया का लगातार मिसाइल परीक्षण अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अमेरिका चीन से उत्तर कोरिया पर दबाव बनाकर उसकी उत्तेजक कार्रवाई रुकवाने के लिए पहले ही कह चुका है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features