उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के साथ लगने वाली समुद्री सीमा में 200 से अधिक गोले बरसाए और हड़कंप मचा दिया. इस गोलाबारी के बाद दक्षिण कोरिया ने आनन-फानन में समुद्री सीमा के आसपास बसे इलाकों को खाली करा दिया.इस मामले में दक्षिण कोरिया के सेना की ओर से जानकारी दी गई कि योनपेयोंग द्वीप की ओर बड़ी 200 राउंड आर्टिलरी फायरिंग की गई है.इसके तुरंत बाद दक्षिण कोरिया ने द्वीप पर रह रहे 2 हजार लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी जारी कर दी. दक्षिण कोरिया ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे ‘उकसाने वाली कार्रवाई’ करार दिया है.
वहीं इस पूरे मामले पर उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि किम ने दुश्मनों के साथ बढ़ते सैन्य टकराव के मद्देनजर ये आदेश दिया.वो इस बात पर जोर दे रहे है कि दूसरे देशों के लिए उनके हमले का पता लगाना मुश्किल हो. किम के आदेश की ये खबर अचानक से सभी जगहों पर आग की तरह फैल गई थी.
पुराने दिनों में हुए हमले
हाल ही में साउथ और नार्थ कोरिया में तनाव को कम करने के लिए कुछ समझौते हुए.लेकिन इस घटना के बाद से ये समझौते खत्म हो गए. इससे पहले दिसंबर 2022 में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सीमा से सटे समंदर में बम बरसाए थे. साल 2010 में भी किम जोंग उन ने योनपेयोंग द्वीप पर हमला किया था जिसमें 4 लोग मारे गए थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features