अंततः पहली मुलाकात हुई वो भी पुरे 50 मिनट. जी हा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के बीच सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में ऐतिहासिक मुलाकात शुरू हो चुकी है और वन-ऑन-वन मुलाकात का पहला दौर खत्म हो चुका है. ये वो ऐतिहासिक 50 मिनट थे जब अमेरिका का कोई सिटिंग राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिल रहा था. वही सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा के लिए देश और अपने सुरक्षा घेरे से बाहर आये है. 
भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6.30 बजे सेंटोसा द्वीप पर दोनों नेताओ ने एक दूसरे से औपचारिक मुलाकात शुरू की जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह शिखर वार्ता ‘जबरदस्त सफलता’ वाली होगी. उत्तर कोरियाई नेता के बगल में बैठकर ट्रंप ने कहा, ‘आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे. वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है.’ उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा कि सिंगापुर में आज हो रही बैठक की राह में कई ‘रोड़े’ थे. उन्होंने बताया, ‘हमने उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं.’किम जोंग उन ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से इस मुलाकात का आयोजन और इस पर 100 करोड़ खर्च करने पर कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया की ऐतिहासिक मुलाकात को पूरी दुनिया देख रही है. वहीं, मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार किम से अपनी मुलाकात को लेकर ट्वीट किए. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है कि सिंगापुर आना अहम है, वातावरण में उत्साह है!
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features